ETV Bharat / state

धार: रूई से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान - cotton

गांव अजंदीमान के पास रूई से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखी लाखों की रूई जल गई.

रूई से भरे ट्रक में लगी आग
author img

By

Published : May 7, 2019, 3:09 PM IST

धार। जिले के मनावर थाने से 5 किलोमीटर दूर गांव अजंदीमान के पास रूई से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखी लाखों रुपए की रुई धू-धूकर जल उठी. हादसे में ट्रक ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

रूई से भरे ट्रक में लगी आग

बता दें कि रूई से भरा ट्रक मनावर से इंदौर की ओर जा रहा था. इसमें अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का कार्टन जलकर खाक हो गया. सूत्रों की मानें तो कॉटन व्यापारी आए दिन बीमे के लालच में लाए जा रहे अपनी रूई में आग लगा देते हैं. आशंका है कि कहीं पैसे के लालाच में रूई से भरे ट्रक में तो आग नहीं लगाई गई है.

धार। जिले के मनावर थाने से 5 किलोमीटर दूर गांव अजंदीमान के पास रूई से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखी लाखों रुपए की रुई धू-धूकर जल उठी. हादसे में ट्रक ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

रूई से भरे ट्रक में लगी आग

बता दें कि रूई से भरा ट्रक मनावर से इंदौर की ओर जा रहा था. इसमें अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का कार्टन जलकर खाक हो गया. सूत्रों की मानें तो कॉटन व्यापारी आए दिन बीमे के लालच में लाए जा रहे अपनी रूई में आग लगा देते हैं. आशंका है कि कहीं पैसे के लालाच में रूई से भरे ट्रक में तो आग नहीं लगाई गई है.

Intro:रिपोर्टर-अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
Mp-dhar-manawar-trala aag-7.05.19
रुई की कॉटन से भरे ट्राले में लगी आग कॉटन ओर ट्राला जलकर खाक आग का कारण अज्ञात थाना मनावर का मामलाBody:मनावर थाने से 5 किलोमीटर ग्राम अजंदीमान के करीब रुई की कार्टन से भरे ट्राले mp 46 h 8374 में लगी आग ट्राला व कार्टन धुंधूकर जलकर हुआ खाक ग्रामीणों की सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची जिसकी सूचना मनावर नगर पालिका फायर ब्रिगेड को दी मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया आपको बता दें कि रुई से भरा ट्राला मनावर से इंदौर की ओर जा रहा था जिसमें अचानक आग लग गई जिससे लाखों का कार्टन जलकर हुआ खाक वही सूत्रों की मानें तो कार्टन व्यापारी आए दिन बीमे के लालच में अपने कार्टन में आग लगा देते हैं इसी तरह यह आज रुई कार्टन से भरा ट्राला भी लगता है बीमे के रुपयों के लालच में आग के हवाले हो गयाConclusion:आज सुबह तड़के 5 बजे रुई की कॉटन से भरे ट्राले में लगी आग आग लगने का कारण अज्ञात ट्राला चालक ने वाहन से कूद कर बचाई अपनी जान आग लगने से ट्राले में रखा लाखों का कॉटन जलकर हुआ खाक सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा मौके पर भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू मनावर थाने का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.