धार। कानवन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मारुति वैन से 88 लाख रुपए कैश बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों से पुलिस और आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. ऐसे में पुलिस आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिले भर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. मंगलवार को पुलिस रतलाम-बदनावर रोड पर चेकिंग के दौरान मारुति वैन से 88 लाख रुपए जब्त किए हैं.
युवकों के पास 88 लाख रुपये कहां से आए और इतना पैसा लेकर वो कहां जा रहे थे, इस बारे में पुलिस की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पैसा छोकला टोल प्लाजा का है, जिसे वो बड़नगर की बैंक में जमा कराने जा रहे थे. ज्यादा पैसा होने के चलते पुलिस ने आयकर विभाग को भी जानकारी दी. आयकर विभाग की टीम युवकों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.