धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 112 हो गई है. वहीं 4 मरीज कोरोना के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके चलते जिले में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसेस की संख्या 112 हो चुकी है.
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में धार विधायक नीना वर्मा व धार कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के अलावा अन्य 2 लोग शामिल हैं, 24 जुलाई तक धार जिले में 7 हजार 205 लोगों जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 5 हजार 935 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
जिले में अब तक 344 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 223 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 9 लोगों कि मौत भी हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 112 है, जिसमें से 8 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 104 मरीजों का उपचार धार में किया जा रहा है.