ETV Bharat / state

धार: खेत में 5 फीट का मिला सांप, दहशत में लोग - टांडा मार्ग

धार जिले के टांडा मार्ग पर 5 फीट का सांप खेत में देखने को मिला, जिसकी सूचना किसानों द्वारा तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई. पढ़िए पूरी खबर..

5 feet snake found in field
5 फीट का मिला सांप
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:58 PM IST

धार। जिले के टांडा मार्ग पर स्थित खेत में कुछ दिनों पहले अजगर निकला था, जिसे पकड़कर वन विभाग द्वारा जंगल में छोड़ा गया था. वहीं रविवार दोपहर को भी टांडा मार्ग पर 5 फीट का एक सांप खेत में देखने को मिला, तब किसान ने अपनी सूझबूझ से सांप को एक थैली में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान वन विभाग को भी सूचित किया गया. किसान ने बताया कि अजगर को थैली में रखकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया, जबकि वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि थैली में सांप मौजूद था, ना की अजगर. यह रसल वाइपर प्रजाति का सांप है.

5 फीट का मिला सांप


पढ़े: मण्डलेश्वर में मिला प्रदेश का पहला सफेद कॉमन करैत सांप

अजगर और रसल वाइपर में फर्क
टांडा रेंजर संतोष भवर ने बताया कि अजगर के शरीर पर सीधी और लम्बी धाराएं रहती हैं, जबकि जहरीले सांप रसल वाइपर पर गोल-गोल निशान रहते हैं. दोनों एक ही तरह और रंग के दिखते हैं, जिसके चलते अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं.

धार। जिले के टांडा मार्ग पर स्थित खेत में कुछ दिनों पहले अजगर निकला था, जिसे पकड़कर वन विभाग द्वारा जंगल में छोड़ा गया था. वहीं रविवार दोपहर को भी टांडा मार्ग पर 5 फीट का एक सांप खेत में देखने को मिला, तब किसान ने अपनी सूझबूझ से सांप को एक थैली में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान वन विभाग को भी सूचित किया गया. किसान ने बताया कि अजगर को थैली में रखकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया, जबकि वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि थैली में सांप मौजूद था, ना की अजगर. यह रसल वाइपर प्रजाति का सांप है.

5 फीट का मिला सांप


पढ़े: मण्डलेश्वर में मिला प्रदेश का पहला सफेद कॉमन करैत सांप

अजगर और रसल वाइपर में फर्क
टांडा रेंजर संतोष भवर ने बताया कि अजगर के शरीर पर सीधी और लम्बी धाराएं रहती हैं, जबकि जहरीले सांप रसल वाइपर पर गोल-गोल निशान रहते हैं. दोनों एक ही तरह और रंग के दिखते हैं, जिसके चलते अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.