धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, एक बार फिर 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों मरीज धार जिले के ही रहने वाले हैं, जिनका इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बड़कर 107 हो गया है.
9 अगस्त तक धार में 10,391 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 8,758 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, 507 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक 390 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
बता दें, जिले में अब तक10 लोग इस संक्रमण से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 107 है, जिसमें से 25 मरीजों का इलाज इंदौर के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है ,तो वहीं 82 मरीजों का इलाज धार के कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.