धार। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आई है. बता दें कि शुक्रवार को जिले के 30 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. जिसके बाद कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 219 हो चुकी है. हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 लोगों में से एक-एक केस धरमपुरी, घाटाबिल्लोद और 2 केस धार शहर के हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 110 हो चुकी है. 23 जुलाई तक धार जिले में 7 हजार 86 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 5 हजार 842 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 338 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि अब तक 219 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 9 मौतें भी हो चुकी हैं. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 110 है, जिसमें से 10 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 100 मरीजों का उपचार धार में किया जा रहा है.