धार। जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों के बीच एक राहत की खबर सामने आई है, जहां कोरोना संक्रमित 29 लोग आज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. जिले में अब केवल 17 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले 29 लोग चेहरे पर मुस्कान लेकर घर लौटे. धार में अब तक 70 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिले में कुल 89 केस हैं, जिनमें से 70 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के जिले में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
महाजन अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों का इलाज जारी है. महाजन अस्पताल से आज 28 मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान विधायक नीना वर्मा एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने कोरोना वॉरियर्स को गुलदस्ता भेंट करने स्वागत किया और एंबुलेंस के घर भेजा.