धार। सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की खुटपला उचित मूल्य की दुकान पर सार्वजनिक वितरण के लिए रखे गेहूं में हेराफेरी का मामला सामने आया है. जिस किराए के गोदाम में 352 कट्टे गेहूं, चावल और चने के रखे गए थे, उनमें से 162 कट्टे वहां से गायब हो गए.
ये पूरा मामला तब सामने आया जब उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन मुन्नालाल मारू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिस किराए के गोदाम में गेहूं के कट्टे रखे गए थे, संतोष मारू नामक व्यक्ति का मकान है. सेल्समेन की मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ, तो तुलावटी हिम्मालों ने बताया कि 352 कट्टे रखे थे. वहीं 162 गेंहू के कट्टे गायब है और 190 कट्टे ही मिले है. पूरे घटनाक्रम के दौरान मृत सेल्समेन के भाई को बुलाकर अन्य गोदाम का भी ताला तुड़वाकर रखा माल सोसायटी ने अपने कब्जे में ले लिया है.
इस मामले से बढ़ते हंगामे के दौरान ही मकान मालिक ने पास के कमरे में रखे 162 गेहूं के कट्टे सोसायटी के बता दिए, जिन्हें सोसाइटी ने टेग ना लगे होने से अपना माल ना होने की बात कही है. पूरे मामले में सोसाइटी प्रबंधन द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा भी बना लिया. स्थानीय लोगों द्वारा मामले में गोदाम के मालिक पर हेरा फेरी करने का आरोप लगाया जा रहा है.