धार। धार जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 16 संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि सात लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं. 16 नए संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में 94 एक्टिव कोरोना मरीज हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है.
धार जिले में कोरोना के आंकड़ें
- संक्रमण की जांच के लिए अब तक 51,939 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
- इनमें से 48,089 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
- 2,894 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- 2,749 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.
- 51 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
- फिलहाल कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 94 है.