धार। जिले के पीथमपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, अब सरकारी दफ्तर भी संक्रमण से दूर नहीं हैं. सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र में 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जानकारी के अनुसार छत्रछाया कॉलोनी में 29 वर्षीय व्यक्ति और 27 वर्षीय युवक, आयसर स्क्वेयर में 24 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 31 वर्षीय व्यक्ति और अन्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या, जोन प्रभारी कैलाश मंडलोई, जोन प्रभारी राजेंद्र राठौर, अजय पटेल आदि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव कराकर मकानों को सील किया गया है.
इस मामले में बीएमओ चमन दीप अरोरा की साफ तौर पर लापरवाही देखी जा सकती है, अभी तक पीथमपुर में मात्र 1600 सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी है, एक नजर यदि शहर की जनसंख्या पर डालें तो लगभग ढाई लाख की आबादी वाले इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना 7 लाख बाहरी जिले के एवं आसपास के क्षेत्रों के मजदूरों का आवागमन रहता है, ऐसे में सैंपलिंग लेने में स्वास्थ्य विभाग की नाकामी एक बड़ी लापरवाही दर्शाती है.