धार। कोरोना महामारी के बीच धार जिले के लिए राहत भरी खबर है, दरअसल कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर महाजन हॉस्पिटल से 12 लोग अपने घर पहुंच चुके हैं. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए इन सभी मरीजों का स्वागत जिला प्रशासन की टीम ने गुलदस्ता भेंट करके किया है.
बता दें कि धार में कोरोना वायरस से पूरी तहर से अब तक स्वस्थ होकर 27 लोग पहले ही डिस्चार्ज हो चुके हैं, धार जिले में 79 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जिनमें से 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 39 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं.
इसके साथ ही अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित 38 रोगियों का इलाज धार के महाजन हॉस्पिटल में जारी है. जिनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वो भी जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाएंगे. हालांकि प्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक है लेकिन प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने इस महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत झोक दी है, साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.