देवास। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र स्थित आष्टा-कन्नौद राजमार्ग पर जंजालखेड़ी गांव के पास दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को गंभीर अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया है. घटना कन्नौद थाना क्षेत्र की है.
![Youth dies in road accident on Ashta-Kannod highway in Dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7700061_1_7700061_1592677949770.png)
टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई. वही देवराज परमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.