देवास। जिले के वन परिक्षेत्र पानीगांव-बिजवाड़ में रविवार को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया. इस मौके पर पानीगांव-बिजवाड़ परिसर में वन परिक्षेत्र पानीगांव के कर्मचारियों ने पौधारोपण कर वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया.
वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि डीएफओ देवास पीएन मिश्रा के निर्देश पर उपवनमंडल अधिकारी देवास एसके शुक्ला ने पौधारोपण कर पर्यावरण की महत्वता के बारे में जानकारी दी. साथ ही डीएस चौहान वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री कुंवर विजय शाह के संदेश का वाचन किया, वनों की सुरक्षा और बचाव के उपायों के बारे में चर्चा कर समझाइश दी गई, साथ ही समिति के सदस्यों को सामुदायिक वन प्रबंधन पर्यावरण के माध्यम से वनों और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु समझाइश दी गई.
MP में वनों का संरक्षण पहली प्राथमिकता- शिवराज
इस मौके पर एसएल डाडे, उषा रावत, तुलसीराम कहार, भंवर सिंह इवने, जयनारायण धुर्वे, विनोद कुमार सिंह, जुगल पाटीदार, इंदर सिंह, तूफान सिंह मौजूद रहे.