देवास। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा था, जो खुल तो गया है लेकिन अब मजदूर वर्ग को रोटी, कपड़ा के साथ-साथ मकान की चिंता सताने लगी है. इसी कड़ी में देवास में प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली बिलों की समस्या सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों मजदूर वर्ग के लोग कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया.
देवास नगरीय क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी सहित झुग्गी बस्तियों के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया. वहीं कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही देरी के लिए अधिकारी जिम्मेदार है, कहीं न कहीं इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.
देवास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली बिलों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है, इसी चलते 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों लोगों ने मजदूर वर्ग के कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.