देवास। जिला जेल में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल सुपरिटेंडेंट रमेश चंद्र आर्य द्वारा और बैंक ऑफ इंडिया RSETI के बैनर तले महिला प्रशिक्षण आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्रशिक्षण का समापन किया है. जिसमें महिला कैदी, बंदियों ने हाथों से बनाई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसमे कार्यक्रम में आए अतिथि औक लोगों ने खरीदारी भी की.
महिला दिवस के इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत CEO शीतला पटले, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व जिला अतिरिक एंव सत्र न्यायाधीश शमरोज खान, पद्मराजोरे तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवास ने भाग लिया.
CEO शीतला पटले ने आज जेल में बंद महिला बंदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद समाज में आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. साथ ही जेल मे बंद महिला बंदी औक कैदियों द्वारा तैयार की गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी को जिला पंचायत कार्यालय में आजीविका स्टोर के माध्यम से सेल किया जाएगा.