ETV Bharat / state

देवास में महिलाओं ने संभाली पुलिसिंग की कमान, लोगों को अपराध से दूर रहने की अपील - देवास में महिलाओं ने संभाली पुलिसिंग की कमान

देवास पुलिस की विशेष पहल देखने को मिली है. जिले में महिला पुलिस लोगों को अपराध की समझाइश दी और उन्हें अपराध से दूर रहने की बात कही है. देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने गाड़ी की चेकिंग की. हर चौराहे पर निकलने वाले लोगों को ना घबराते हुए सो नंबर डायल कर अपराध की सूचना देने की अपील की.

Special initiative of Dewas Police
देवास पुलिस की विशेष पहल
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:58 PM IST

देवास पुलिस की विशेष पहल

देवास: देवास पुलिस की विशेष पहल देखने को मिली. महिला पुलिस ने जिले भर की कमान संभालते हुए महिला दिवस विशेष कार्यक्रम के तहत आमजन को अपराध की समझाइश दी. महिलाओं को अपराध से दूर रहने की बात कही है. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस ने बसों की चेकिंग की और हर चौराहे पर निकलने वाले लोगों को ना घबराते हुए सो नंबर डायल कर अपराध की सूचना देने की समझाइश दी. जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए महिला पुलिस बल आगे आया और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी दिया.

राजा पटेरिया से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

उन्होंने कहा कि जिले की कमान संभाली. लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि यह एक अच्छी पहल है. महिलाओं को इसमें आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कानून दृष्टिकोण से लोगों के मन बदलेगा. जिले की कमान महिलाओं को सौंपना भी बेहतरी का कार्य है. इस दौरान विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बसों, ऑटो रिक्शा व सभी पब्लिक वाहनों में महिलाओ छात्राओ युवतियों को अपराध मुक्त करने की बात कही. वही दूसरी ओर जिले की ट्रैफिक व्यवस्था भी महिला पुलिसकर्मी संभालती नजर आ रही है.

देवास पुलिस की विशेष पहल

देवास: देवास पुलिस की विशेष पहल देखने को मिली. महिला पुलिस ने जिले भर की कमान संभालते हुए महिला दिवस विशेष कार्यक्रम के तहत आमजन को अपराध की समझाइश दी. महिलाओं को अपराध से दूर रहने की बात कही है. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस ने बसों की चेकिंग की और हर चौराहे पर निकलने वाले लोगों को ना घबराते हुए सो नंबर डायल कर अपराध की सूचना देने की समझाइश दी. जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए महिला पुलिस बल आगे आया और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी दिया.

राजा पटेरिया से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

उन्होंने कहा कि जिले की कमान संभाली. लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि यह एक अच्छी पहल है. महिलाओं को इसमें आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कानून दृष्टिकोण से लोगों के मन बदलेगा. जिले की कमान महिलाओं को सौंपना भी बेहतरी का कार्य है. इस दौरान विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बसों, ऑटो रिक्शा व सभी पब्लिक वाहनों में महिलाओ छात्राओ युवतियों को अपराध मुक्त करने की बात कही. वही दूसरी ओर जिले की ट्रैफिक व्यवस्था भी महिला पुलिसकर्मी संभालती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.