ETV Bharat / state

1008 शिवराज महाराज शराब माफियाओं को गाड़ो- सज्जन वर्मा - Congress walking rally

कृषि आंदोलन को लेकर किसानों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के सेवा दल ने भोपाल चौराहे से सयाजी गेट तक पैदल रैली निकाली. रैली में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता एकत्रित हुए.

Congress walking rally
कांग्रेस पैदल रैली
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:15 PM IST

देवास। दिल्ली की सर्द रातों में किसानों को आंदोलन करते हुए 55 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के विरोध का कोई समाधान नहीं निकाल पाई है. दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस किसान आंदोलन के बहाने मोदी सरकार पर आक्रमक होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. देवास में कृषि आंदोलन को लेकर किसानों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के सेवादल ने रैली निकाली. रैली भोपाल चौराहे से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सयाजी गेट पर खत्म हुई. इस रैली में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

कांग्रेस पैदल रैली

सज्जन वर्मा ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

सेवादल के किसान आंदोलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी शिरकत की. रैली में सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. सज्जन वर्मा ने कहा कि ये काला कानून वापस जाएगा तभी किसान भाई घर वापस जाएंगे.

सत्ता में बैठे मूर्ख लोग सिर्फ बातों की खाते हैं, काम नहीं करते. विधायक की दल-बदली पर सज्जन वर्मा ने कहा कि, रक्षक बिक जाए तो, संविधान की खिल्ली उड़ना ही है. जज साहब संविधान के पहरेदार है ऐसे बिके हुए लोगों को कोई भी चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए. ये लोग जनता की अगुवाई नहीं कर सके. ऐसे लोगो की विधायक गिरी वापस जाना चाहिए. चंद पैसे में बिकने वाले लोग जनता के प्रतिनिधि नहीं हो सकते. सज्जन वर्मा ने जहरीली शराब पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए कहा कि 1008 शिवराज महाराज कहते है कि मफियाओं को गाड़ दुंगा, लेकिन आज शराब माफियाओं के कारण 24 मासुमों को गाड़ना पड़ा.

देवास। दिल्ली की सर्द रातों में किसानों को आंदोलन करते हुए 55 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के विरोध का कोई समाधान नहीं निकाल पाई है. दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस किसान आंदोलन के बहाने मोदी सरकार पर आक्रमक होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. देवास में कृषि आंदोलन को लेकर किसानों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के सेवादल ने रैली निकाली. रैली भोपाल चौराहे से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सयाजी गेट पर खत्म हुई. इस रैली में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

कांग्रेस पैदल रैली

सज्जन वर्मा ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

सेवादल के किसान आंदोलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी शिरकत की. रैली में सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. सज्जन वर्मा ने कहा कि ये काला कानून वापस जाएगा तभी किसान भाई घर वापस जाएंगे.

सत्ता में बैठे मूर्ख लोग सिर्फ बातों की खाते हैं, काम नहीं करते. विधायक की दल-बदली पर सज्जन वर्मा ने कहा कि, रक्षक बिक जाए तो, संविधान की खिल्ली उड़ना ही है. जज साहब संविधान के पहरेदार है ऐसे बिके हुए लोगों को कोई भी चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए. ये लोग जनता की अगुवाई नहीं कर सके. ऐसे लोगो की विधायक गिरी वापस जाना चाहिए. चंद पैसे में बिकने वाले लोग जनता के प्रतिनिधि नहीं हो सकते. सज्जन वर्मा ने जहरीली शराब पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए कहा कि 1008 शिवराज महाराज कहते है कि मफियाओं को गाड़ दुंगा, लेकिन आज शराब माफियाओं के कारण 24 मासुमों को गाड़ना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.