ETV Bharat / state

देवास: समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं बारिश में भीगा - खरीदी केंद्र में परिवहन की कमी

हाटपिपल्या कृषि उपज मंडी में खरीदी केंद्र पर खुले में पड़ा गेहूं बारिश में भीगकर बर्बाद हो गया, अब उसकी गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.

wheat wet in rain
बारिश में गेहूं खराब
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:10 PM IST

देवास। मानसून की सक्रियता प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्ज की गई है, लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को चुभती गर्मी से छुटकारा तो मिला है, लेकिन बरसात ने खरीदी केंद्रों पर खुले में रखे गेहूं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते खरीदी केंद्र पर खुले में पड़ा गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया.

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. साथ ही शासन को भी लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं परिवहन नहीं होने के चलते हाटपिपल्या कृषि उपज मंडी में पड़ा हुआ है, जो बारिश की वजह से खराब हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. फिलहाल बारिश में भीग हुआ गेहूं अब अलग किया जा रहा है.

खराब गेहूं की गंध से अब मंडी कर्मचारियों सहित आसपास के रहवासी भी परेशान हैं. जल्द ही गेहूं का परिवहन नहीं किया गया तो बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है. इस ओर प्रशासन को ध्यान देकर शीघ्र ही कोई व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.

देवास। मानसून की सक्रियता प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्ज की गई है, लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को चुभती गर्मी से छुटकारा तो मिला है, लेकिन बरसात ने खरीदी केंद्रों पर खुले में रखे गेहूं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते खरीदी केंद्र पर खुले में पड़ा गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया.

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. साथ ही शासन को भी लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं परिवहन नहीं होने के चलते हाटपिपल्या कृषि उपज मंडी में पड़ा हुआ है, जो बारिश की वजह से खराब हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. फिलहाल बारिश में भीग हुआ गेहूं अब अलग किया जा रहा है.

खराब गेहूं की गंध से अब मंडी कर्मचारियों सहित आसपास के रहवासी भी परेशान हैं. जल्द ही गेहूं का परिवहन नहीं किया गया तो बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है. इस ओर प्रशासन को ध्यान देकर शीघ्र ही कोई व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.