देवास। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए हजारों क्विंटल गेहूं और चने को हाटपीपल्या में स्थित देवास में खुले में रखा गया था, जिसकी वजह से बीती रात से हो रही तेज बारिश ने अनाज को गीला कर दिया. इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि 2-3 दिनों से निसर्ग तूफान की वजह से मौसम प्रतिदिन बदल रहा है.
मौसम विभाग ने भी अर्लट जारी कर 4 जून 2020 को तेज हवा-आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जताई थी, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा. गेहूं और चने को रखने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते मंडी परिसर में खुले में रखा गेहूं और चना बारिश की वजह से गीला हो गया.
बहरहाल बारिश होने से पहले देर शाम नायब तहसीलदार के निर्देश पर गेहूं को तिरपाल डालकर कवर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. रात से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो अभी भी जारी है, जिसकी चपेट में आने से हजारों क्विंटल गेहूं और चना गीला हो गया.