ETV Bharat / state

सड़क पर फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:14 AM IST

देवास जिले के खातेगांव विकासखंड अंतर्गत आने वाले गांव जंजालखेड़ी में लोग सड़कों पर कीचड़ के कारण परेशान हैं, लेकिन यहां के जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की इस परेशानी को जानते हुए भी हल नहीं किया.

Villagers upset due to mud spread in a village in Dewas
सड़क पर फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान

देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही स्वच्छता को सर्वोपरि मानें और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर और गांव को साफ सुथरा रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाएं. लेकिन कई जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के कान पर साफ सफाई के नाम पर जूं तक नही रेंगती. ऐसा ही एक मामला सामने आया है देवास जिले के जंजालखेड़ी से जहां लोग सड़कों पर कीचड़ के कारण परेशान हैं, लेकिन यहां के जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की इस परेशानी को जानते हुए भी किनारा कर लिया है.

सड़क पर फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान

ग्रामीण रामदीन ने बताया कि जंजालखेड़ी गांव की आबादी करीब 1500 है. यहां पीने के पानी के लिए 4 हैंडपंप हैं, जिनमें सभी के पास गंदा पानी जमा है. ग्रामीणों ने कई बार पंचायत सचिव को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है, जहां से कई बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से घायल हो चुके हैं.

जंजालखेड़ी गांव के बीचों बीच गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पेयजल स्त्रोतों के पास ही गंदा पानी और गंदगी के ढेर लगा है. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके यहां के कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ा रखी हैं.

देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही स्वच्छता को सर्वोपरि मानें और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर और गांव को साफ सुथरा रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाएं. लेकिन कई जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के कान पर साफ सफाई के नाम पर जूं तक नही रेंगती. ऐसा ही एक मामला सामने आया है देवास जिले के जंजालखेड़ी से जहां लोग सड़कों पर कीचड़ के कारण परेशान हैं, लेकिन यहां के जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की इस परेशानी को जानते हुए भी किनारा कर लिया है.

सड़क पर फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान

ग्रामीण रामदीन ने बताया कि जंजालखेड़ी गांव की आबादी करीब 1500 है. यहां पीने के पानी के लिए 4 हैंडपंप हैं, जिनमें सभी के पास गंदा पानी जमा है. ग्रामीणों ने कई बार पंचायत सचिव को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है, जहां से कई बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से घायल हो चुके हैं.

जंजालखेड़ी गांव के बीचों बीच गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पेयजल स्त्रोतों के पास ही गंदा पानी और गंदगी के ढेर लगा है. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके यहां के कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ा रखी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.