देवास। जिले के चापड़ा स्थित बिजली ऑफिस पर बिजली बिल अधिक आने पर ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा किया और प्रदेश सरकार को कोसते हुए बिजली बिलों की होली जलाई. साथ ही इस माह बिजली बिल भरने से साफ मना कर दिया है.
जहां एक और प्रदेश सरकार बिजली बिल में राहत देते हुए 100 यूनिट पर 100 रूपये का बिल देने की बात कर रही है, वहीं अगस्त माह में आए बिजली बिल को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए. जिन लोगों के के बिल 100 रुपय से 500 रुपय के बीच आते थे, उन्हें विभाग की तरफ से 5 हजार से लेकर 44 हजार तक के बिजली बिल दिए जा रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस पर पहुंचकर हंगामा किया.
ग्रामीणों ने मनमाने तरीके के भेजे गए बिजली के बिल को भरने से मना कर दिया, साथ ही उनका ये भी कहना है कि अगर आगे भी इसी तरह से बिल भेजे गए तो उसे भी नहीं भरेंगे.