ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने सहकारी संस्था के सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - काश्तकारों के खातों में नहीं आई राशि

कन्नौद तहसील की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावडीखेड़ा के सचिव रामचंद्र पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है. जिसके चलते तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं पटवारी सतीश उपाध्याय के साथ मौके पर जाकर दोनों दुकानों को सील किया है.

Villagers accuse secretary of corruption
ग्रामीणों ने सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:38 AM IST

देवास। कन्नौद तहसील की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावडीखेडा के सचिव रामचंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. जिसकी जांच के लिए ग्रामीण लामबंद हुए. ग्रामीणों ने कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. इसी क्रम में रविवार को तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया ने बावड़ीखेड़ा सोसायटी सील कर दी.

काश्तकारों के खातों में नहीं आई राशि

ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावडीखेड़ा में सचिव रामचंद्र देसवाली विगत कई वर्षों से पदस्थ है. इस संस्था में सेल्समेन के पद का कार्य भी सचिव रामचंद्र के लडके मनीष से करवाता है. इसके साथ ही संस्था में कम्प्यूटर का कार्य सचिव रवि राठौर से करवाया जाता है. संस्था को सचिव मनमाने ढंग से संचालित करता है. काश्तकारों के खातों मे राशि मनमाने ढंग से डालकर खातों में हेरा फेरी की है. शासन ने काश्तकारों को ऋण माफी द्वितीय किश्त की राशि नहीं मिली है. इस राशि को सचिव ने अपने निजी कार्य में उपयोग कर लिया है.

दुकानों को किया सील

नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया ने बताया कि सोसायटी के सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जिसके चलते तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं पटवारी सतीश उपाध्याय के साथ मौके पर जाकर दोनों दुकानों को सील किया.

देवास। कन्नौद तहसील की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावडीखेडा के सचिव रामचंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. जिसकी जांच के लिए ग्रामीण लामबंद हुए. ग्रामीणों ने कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. इसी क्रम में रविवार को तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया ने बावड़ीखेड़ा सोसायटी सील कर दी.

काश्तकारों के खातों में नहीं आई राशि

ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बावडीखेड़ा में सचिव रामचंद्र देसवाली विगत कई वर्षों से पदस्थ है. इस संस्था में सेल्समेन के पद का कार्य भी सचिव रामचंद्र के लडके मनीष से करवाता है. इसके साथ ही संस्था में कम्प्यूटर का कार्य सचिव रवि राठौर से करवाया जाता है. संस्था को सचिव मनमाने ढंग से संचालित करता है. काश्तकारों के खातों मे राशि मनमाने ढंग से डालकर खातों में हेरा फेरी की है. शासन ने काश्तकारों को ऋण माफी द्वितीय किश्त की राशि नहीं मिली है. इस राशि को सचिव ने अपने निजी कार्य में उपयोग कर लिया है.

दुकानों को किया सील

नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया ने बताया कि सोसायटी के सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जिसके चलते तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं पटवारी सतीश उपाध्याय के साथ मौके पर जाकर दोनों दुकानों को सील किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.