देवास। मेगा फूड पार्क के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल देवास जिले के बींजाना पहुंचीं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी साथ में मौजूद रहें, उद्घाटन के मौके पर देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए.
मंत्री हरसिमरत कौर ने सबसे पहले सभी अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री सहित सभी मुख्य अतिथियों ने फूड पार्क के बारे में चर्चा की, और किसान हितेषी पार्क बताया. मेगा फूड पार्क से लगभग 5 हजार रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों को प्राप्त होगा.
मंत्री कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूती प्रदान करने की दिशा में लगातार अग्रसर है. जिससे कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके. इस दौरान मीडिया से बातचीत में 1984 दंगे को लेकर मंत्री कौर ने कहा कि जो कत्लेआम हुए वे राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए, जो कांग्रेस पार्टी पर काला दाग है, जो कभी नहीं धुलेगा.