देवास। बागली में उदयनगर पेडमी मार्ग पर मुहाडा घाट के बीच पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया. टैंकर पलटने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है.
इस टैंकर में लगभग 12 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल से भरा था, टैंकर डिपो से लोड होकर पुंजापुरा पंप जा रहा था, तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया, टैंकर पलटने से रोड पूरी तरह से जाम हो गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
जांच अधिकारी का कहना है कि टैंकर के ब्रेक फेल हुए और इसी के चलते ये अनियंत्रित होकर पलटा, वहीं अभी पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, जिसकी जांच की जा रही है.