देवास। देवास जिले की नाहर दरवाजा पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 75 हजार रूपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है.
जिले की नाहर दरवाजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग केलोद के पास रजोदा रोड पर गांजा सप्लाई करने के लिए पहुंचे है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धन सिंह उर्फ मोहित और राहुल बताया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और पांच किलो गांजा जब्त कर लिया है.