ETV Bharat / state

ट्रक ने मारी टक्कर तो पुलिया पर लटक गई बस, बाल-बाल बचे यात्री

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 5:30 PM IST

बागली क्षेत्र में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास एक बस को को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस 15 फीट नीचे गिरने से बाल-बाल बची दुर्घटना में 15 यात्रियों के घायल हुये हैं .

पुलिया पर लटकी बस

देवास। देवास के बागली क्षेत्र में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास इंदौर से हाटपीपल्या जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दी. टककर इतना जोरदार था कि बस पुलिया से टकराते हुए लटक गई. गनीमत रही कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक ने मारी टक्कर तो पुलिया पर लटक गई बस

हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली एसडीओपी एसएल सिसोदिया दल बल के साथ पहुंचे. 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को बागली, हाटपीपल्या, करनावद उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए भेजा. घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घटनास्थल से ही इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. पता चलते ही बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

देवास। देवास के बागली क्षेत्र में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास इंदौर से हाटपीपल्या जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दी. टककर इतना जोरदार था कि बस पुलिया से टकराते हुए लटक गई. गनीमत रही कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक ने मारी टक्कर तो पुलिया पर लटक गई बस

हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली एसडीओपी एसएल सिसोदिया दल बल के साथ पहुंचे. 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को बागली, हाटपीपल्या, करनावद उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए भेजा. घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घटनास्थल से ही इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. पता चलते ही बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

Intro:देवास बागली

ट्रक ने यात्री बस को पीछे से मारी टक्कर करीब 15 यात्री घायल

बागली क्षेत्र के इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास इंदौर से हाटपीपल्या जा रही यात्री बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी टक्कर के बाद बस पुलिया से टकराते हुए लटक गई गनीमत रही कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो जाता

घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली एसडीओपी एस एल सिसोदिया दल बल के साथ पहुंचे 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को बागली ,हाटपीपल्या, करनावद ,उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचाया घटना में बस चालक गंभीर घायल होने की स्थिति में घटनास्थल से ही इंदौर एमवाय रेफर किया गया

जानकारी लगते ही बागली विधायक पहाड़ से सिंह कन्नौजे ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

बाइट। एस एल सिसोदिया एसडीओपी बागली 1Body:देवास बागली

ट्रक ने यात्री बस को पीछे से मारी टक्कर करीब 15 यात्री घायल

बागली क्षेत्र के इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास इंदौर से हाटपीपल्या जा रही यात्री बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी टक्कर के बाद बस पुलिया से टकराते हुए लटक गई गनीमत रही कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो जाता

घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली एसडीओपी एस एल सिसोदिया दल बल के साथ पहुंचे 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को बागली ,हाटपीपल्या, करनावद ,उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचाया घटना में बस चालक गंभीर घायल होने की स्थिति में घटनास्थल से ही इंदौर एमवाय रेफर किया गया

जानकारी लगते ही बागली विधायक पहाड़ से सिंह कन्नौजे ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

बाइट। एस एल सिसोदिया एसडीओपी बागली 1Conclusion:देवास बागली

ट्रक ने यात्री बस को पीछे से मारी टक्कर करीब 15 यात्री घायल

बागली क्षेत्र के इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटे के पास इंदौर से हाटपीपल्या जा रही यात्री बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी टक्कर के बाद बस पुलिया से टकराते हुए लटक गई गनीमत रही कि बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो जाता

घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली एसडीओपी एस एल सिसोदिया दल बल के साथ पहुंचे 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को बागली ,हाटपीपल्या, करनावद ,उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचाया घटना में बस चालक गंभीर घायल होने की स्थिति में घटनास्थल से ही इंदौर एमवाय रेफर किया गया

जानकारी लगते ही बागली विधायक पहाड़ से सिंह कन्नौजे ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

बाइट। एस एल सिसोदिया एसडीओपी बागली 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.