देवास। देवास के जिला अस्पताल में गुरूवार को मिली रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिनको आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. वहीं आज मिली 47 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में से तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
अब तक 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 37 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 मरीजों का इलाज चल रहा है. दो मरीजों के घर लौटने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो जाएगी.