ETV Bharat / state

पत्नी ने नहीं खिलाई सेव की सब्जी, घर छोड़कर चला गया पति, 17 साल बाद ऐसे हुआ समझौता

जिला कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से 17 साल से दूर रह रहे वृद्ध दंपति को वापस मिलवाया गया. वृद्ध दंपति में झगड़ा भी मामूली बात पर हुआ था. पति सेव की सब्जी खाना चाहता था इसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ और पति घर छोड़कर चला गया.

The court mixed the couple with apple vegetable
17 साल से अलग रह रहे थे पति-पत्नी, कोर्ट ने ऐसे मिलवाया
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 2:46 PM IST

देवास। आपने पति-पत्नी के झगड़ों को लेकर अक्सर बहुत सी वजहों के बारे में सुना होगा. लेकिन आपसे ये कहा जाए कि एक पति, अपनी पत्नी से एक सब्जी की वजह से 17 साल तक अलग रहा तो आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ये सच है खबर देवास की है, जहां रिटायर कर्मचारी विमल राव सिर्फ अपनी पत्नी से इसलिए 17 साल दूर रहे कि पत्नी ने उनकी आज्ञा का पालन नहीं किया था. जब मामला कोर्ट पहुंचा, तो जज ने उसी बात को आधार बनाते हुए दोनों को एक-दूसरे से मिला दिया.

रिटायरमेंट के बाद सेव की सब्जी खाने की जताई थी इच्छा
दरअसल देवास स्थित बैंक नोट प्रेस से रिटायर्ड कर्मचारी का उनकी पत्नी से इस बात पर विवाद हुआ कि उन्हें सेव की सब्जी खानी थी, लेकिन पत्नी ने उन्हें अपने पैसों से सेव लाने के लिए कहा, बात इतनी बढ़ गई कि दोनों 17 साल तक अलग रहे.

सेव की सब्जी को आधार बनाकर कोर्ट ने मिलाया
17 साल तक दूर रह रहे दंपति को जज ने अपनी सूझबूझ और दोनों पक्षों की मानवीय संवेदनाओं को समझकर उसी आधार पर सेव की सब्जी खिलवाकर दोनों को फिर से मिलवा दिया.

17 साल से अलग रह रहे थे पति-पत्नी, कोर्ट ने ऐसे मिलवाया

कोर्ट रूम में बोला पति, 7 फेरों की नहीं निभाई कसम
पति-पत्नी के बीच विवाद लगभग सुलझ ही गया था कि पति के एक सवाल ने फिर मामले में नया पेंच फंसा दिया. पति ने कोर्ट में कहा कि पत्नी ने सात फेरों की कसम तो निभाई नहीं, कैसे मान लूं कि सब ठीक है. कोर्ट से पति ने कहा- साईं बाबा के सामने शपथ ले तो मानूंगा.

न्यायाधीश ने शिर्डी जाने के लिए कहा तो पति बोले- पैसे नहीं हैं. न्यायाधीश ने फिर 1500 रुपए इकट्‌ठे करके दिलवाए. दोनों शिर्डी गए, वहां से वापस आए, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर दोनों में राजीनामा हो गया.

महाराष्ट्र में झोपड़ी बनाकर रहे थे विमलराव
विमलराव अपनी पत्नी से दूर महाराष्ट्र के बुलढाना के मातोड़ गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगे. उन्हें मालूम पड़ा कि महाराष्ट्र के मातोड़ गांव की बैंक से पेंशन निकल रही है, तो पुलिस वहां पहुंची और पति को द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे की कोर्ट में पेश किया. पति ने अपना कष्ट बताया कि जो पत्नी मुझे सेव की सब्जी बनाकर नहीं खिला सकती, उसे पैसे क्यों दूं.

देवास। आपने पति-पत्नी के झगड़ों को लेकर अक्सर बहुत सी वजहों के बारे में सुना होगा. लेकिन आपसे ये कहा जाए कि एक पति, अपनी पत्नी से एक सब्जी की वजह से 17 साल तक अलग रहा तो आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ये सच है खबर देवास की है, जहां रिटायर कर्मचारी विमल राव सिर्फ अपनी पत्नी से इसलिए 17 साल दूर रहे कि पत्नी ने उनकी आज्ञा का पालन नहीं किया था. जब मामला कोर्ट पहुंचा, तो जज ने उसी बात को आधार बनाते हुए दोनों को एक-दूसरे से मिला दिया.

रिटायरमेंट के बाद सेव की सब्जी खाने की जताई थी इच्छा
दरअसल देवास स्थित बैंक नोट प्रेस से रिटायर्ड कर्मचारी का उनकी पत्नी से इस बात पर विवाद हुआ कि उन्हें सेव की सब्जी खानी थी, लेकिन पत्नी ने उन्हें अपने पैसों से सेव लाने के लिए कहा, बात इतनी बढ़ गई कि दोनों 17 साल तक अलग रहे.

सेव की सब्जी को आधार बनाकर कोर्ट ने मिलाया
17 साल तक दूर रह रहे दंपति को जज ने अपनी सूझबूझ और दोनों पक्षों की मानवीय संवेदनाओं को समझकर उसी आधार पर सेव की सब्जी खिलवाकर दोनों को फिर से मिलवा दिया.

17 साल से अलग रह रहे थे पति-पत्नी, कोर्ट ने ऐसे मिलवाया

कोर्ट रूम में बोला पति, 7 फेरों की नहीं निभाई कसम
पति-पत्नी के बीच विवाद लगभग सुलझ ही गया था कि पति के एक सवाल ने फिर मामले में नया पेंच फंसा दिया. पति ने कोर्ट में कहा कि पत्नी ने सात फेरों की कसम तो निभाई नहीं, कैसे मान लूं कि सब ठीक है. कोर्ट से पति ने कहा- साईं बाबा के सामने शपथ ले तो मानूंगा.

न्यायाधीश ने शिर्डी जाने के लिए कहा तो पति बोले- पैसे नहीं हैं. न्यायाधीश ने फिर 1500 रुपए इकट्‌ठे करके दिलवाए. दोनों शिर्डी गए, वहां से वापस आए, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर दोनों में राजीनामा हो गया.

महाराष्ट्र में झोपड़ी बनाकर रहे थे विमलराव
विमलराव अपनी पत्नी से दूर महाराष्ट्र के बुलढाना के मातोड़ गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगे. उन्हें मालूम पड़ा कि महाराष्ट्र के मातोड़ गांव की बैंक से पेंशन निकल रही है, तो पुलिस वहां पहुंची और पति को द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे की कोर्ट में पेश किया. पति ने अपना कष्ट बताया कि जो पत्नी मुझे सेव की सब्जी बनाकर नहीं खिला सकती, उसे पैसे क्यों दूं.

Intro:-जिला कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से 17 साल से दूर रह रहे वृद्ध दंपति को वापस मिलवाया गया। वृद्ध दंपति में झगड़ा भी मामूली बात पर हुआ था,पति सेंव की सब्जी खाना चाहता था इसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ और पति घर छोड़कर चला गयाBody:देवास-जिला कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से 17 साल से दूर रह रहे वृद्ध दंपति को वापस मिलवाया गया। वृद्ध दंपति में झगड़ा भी मामूली बात पर हुआ था,पति सेंव की सब्जी खाना चाहता था इसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ और पति घर छोड़कर चला गया।
दरअसल देवास के बैंक नोट प्रेस सेम्पल रिटायर कर्मचारी का उनकी पत्नी से इस बात पर विवाद हुआ कि उन्हें सेंव की सब्जी खानी थी लेकिन पत्नी ने उन्हें अपने पैसों से सेंव लाने के लिए कहा। बात इतनी बढ़ी कि दोनों 17 साल तक अलग रहे। जिस विवाद को परिवारजन, समाज और अन्य लोग 17 साल तक सुलझा न पाए हो उसे अपने विवेक सूझबूझ और दोनों पक्षो की मानवीय स्वेदनाओ को समझ कर एक जज ने कर दिखाया।देवास कोर्ट के जज ने इसी को आधार बनाकर सेंव की सब्जी खिलवा कर दोनों को वापस मिलवा दिया।जी हाँ, देवास के त्रिलोक नगर में रहने वाले 79 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने रिटायरमेंट पर मिला पैसा पत्नी को दे दिया था। देवास का मकान भी पत्नी के नाम कर दिया था। उनकी सहमति से पेंशन भी पत्नी के ही खाते में आती थी।
रिटायरमेंट के 2 साल बाद एक दिन उन्होंने पत्नी से सेंव की सब्जी खाने की इच्छा जाहीर की तो पत्नी ने कह दिया सेंव ला कर दो। जब पति ने पैसे मांगे तो पत्नी ने कहा जब नौकरी में थे तब तो लाते थे पति ने कहा जब सब कुछ तुम्हें सौंप दिया अब मेरे पास पैसा नहीं है। इस बात पर पत्नी ने सब्जी नहीं बनाई। पतिदेव इतना गुस्सा हुए कि वे घर छोड़ कर चले गए और महाराष्ट्र के एक गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगे। महाराष्ट्र में रहने के दौरान उन्होंने अपनी पेंशन अपने खाते में शुरू करवा ली। पेंशन न मिलने पर पत्नी ने वर्ष 2016 में न्यायालय में घरेलू हिंसा भरण पोषण के 4 प्रकरण लगवाए। जिसके बाद वारंट जारी हुआ और रिटायर्ड कर्मचारी को द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे की अदालत में पेश किया गया।
कोर्ट ने दोनों के बीच झगड़े का कारण जाना और कहा कि वृद्धावस्था में दोनों का अलग रहना ठीक नहीं है। न्यायाधीश ने स्वयं सेंव का पैकेट बुलवाया और पत्नी को कहा कि इसको बनाकर पति को खिला देना। पत्नी ने सेंव की सब्जी बनाई और पति को खिलाई। दोनों अगले दिन फिर कोर्ट में आए जहां पति बोले कि हम साथ रहने को तो तैयार है लेकिन अगर पत्नी साईं बाबा के सामने शपथ ले ले तो मैं मान जाऊंगा। दोनों के पास शिर्डी जाने के रुपये भी नहीं थे जज साहब ने तुरंत उनकी वहीं व्यवस्था करवा कर उनके शिर्डी जाने का इंतजाम करवाया जज ने दोनों को शिर्डी भेजा और शिर्डी से लौटने पर 26 नवंबर को दोनों ने राजीनामा कर लिया। अब दोनों साथ साथ रहते हैं।

बाईट 01 वकील Conclusion:-जिला कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से 17 साल से दूर रह रहे वृद्ध दंपति को वापस मिलवाया गया। वृद्ध दंपति में झगड़ा भी मामूली बात पर हुआ था,पति सेंव की सब्जी खाना चाहता था इसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ और पति घर छोड़कर चला गया
Last Updated : Nov 30, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.