ETV Bharat / state

चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा, 5 लाख का चोरी का माल बरामद

देवास में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

theft-pardi-gang-has-been-exposed-in-dewas
चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:52 PM IST

देवास। सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है. गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा

सोनकच्छ निवासी निरंजन सिंह सेंगर के घर से 23 अप्रैल की रात अज्ञात चोर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर फरार हो गए थे. इसके बाद इसी महीने की 1 तारीख को रमाकांत चौधरी और शेखर विश्वकर्मा के घर भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां से लाखों रुपए का माल चोर ले गए थे.

मामले में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. टीम ने संदेह के आधार पर जनोई उर्फ जादू पारदी निवासी नौसराबाद को पकड़ा. पूछताछ में उसने साथी गट्टू लुटेरा, बिलक्या, चापुलिया और मंगल पारदी द्वारा वारदात करना कबूल किया. मामले में 5 लाख रू कीमत के सोने और चांदी के जेवर बरामद किए है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

देवास। सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है. गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा

सोनकच्छ निवासी निरंजन सिंह सेंगर के घर से 23 अप्रैल की रात अज्ञात चोर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर फरार हो गए थे. इसके बाद इसी महीने की 1 तारीख को रमाकांत चौधरी और शेखर विश्वकर्मा के घर भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां से लाखों रुपए का माल चोर ले गए थे.

मामले में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. टीम ने संदेह के आधार पर जनोई उर्फ जादू पारदी निवासी नौसराबाद को पकड़ा. पूछताछ में उसने साथी गट्टू लुटेरा, बिलक्या, चापुलिया और मंगल पारदी द्वारा वारदात करना कबूल किया. मामले में 5 लाख रू कीमत के सोने और चांदी के जेवर बरामद किए है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

Intro:सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया हैBody:देवास-सोनकच्छ और देवास में पारदी गैंग द्वारा की गई वारदात का देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा प्रेसवार्ता में किया खुलासा। सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया है।दरअसल सोनकच्छ निवासी निरंजन सिंह सेंगर के घर से 23 अप्रैल की रात अज्ञात चोर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले गए थे। इसके बाद इसी महीने की 1 तारीख को रमाकांत चौधरी निवासी मिश्रीलाल नगर और शेखर विश्वकर्मा निवासी जय बजरंग नगर के घर भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां से लाखों रुपए का माल चोर ले गए थे। मामले में SP चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में ASP जगदीश डाबर के नेतृत्व में DSP किरण कुमार शर्मा, CSP अनिल सिंह राठौर, टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया, बरोठा टीआई ओपी अहीर, सोनकच्छ टीआई नितिन अमलावद की टीम का गठन किया गया। टीम ने संदेह के आधार पर जनोई उर्फ जादू पारदी निवासी नौसराबाद को पकड़ा। पूछताछ में उसने साथी गट्टू, लुटेरा उर्फ टिग्गु, पापा उर्फ बादल, बिलक्या, चापुलिया और मंगल पारदी द्वारा वारदात करना कबूल किया। मामले में 5 लाख रू कीमत के सोने व चांदी के जेवर जप्त किये है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 लाख का माल भी बरामद किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.