दमोह। लॉकडाउन के कारण जहां वाहनों की आवाजाही बंद है, तो वहीं आवारा पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है. इन जानवरों को समाजसेवी सब्जियां और फल आदि खिला रहे हैं. दमोह-जबलपुर मार्ग पर कुछ समाजसेवी वाहन में भरकर सब्जी और फल सड़कों पर रख गए, जिसे देखते ही जंगल में रहने वाले बंदर लपक पड़े.
ये बंदर इस मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन चालक पर भोजन के लिए टकटकी लगाए रहते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही नहीं होने के चलते इन बंदरों के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया था. ऐसे हालात में कुछ समाजसेवियों ने अपनी कार में सब्जियां और फल रखकर इन बंदरों की दावत कराई.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा के साथ उनके साथियों ने ये नेक काम किया, उनका कहना है कि वे अब हर दिन इस तरह मार्गों पर जाकर ऐसे जानवरों को भोजन करा रहे हैं, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
गरीबों के साथ ही ऐसे जानवरों की चिंता करना भी लाजमी हो गया है. जो निश्चित ही लोगों के द्वारा दिए गए भोजन खाकर ही जिंदा रहते हैं. गर्मी के मौसम में जानवर भोजन और पानी के लिए भी परेशान हैं. ऐसे हालात में इन समाजसेवियों काम सराहनीय है.