देवास। जिले के हाटपिपल्या में 14 जुलाई को सीएम शिवराज ने बागली को जिला बनाने की घोषणा की, जिसके बाद से ही विरोध होना शुरू हो गया है. कन्नौद, खातेगांव एवं सतवास में लोगों से सीएम की घोषणा का विरोध करते हुए कन्नौद को जिला बनाने की मांग की है. इस मांग के समर्थन में शुक्रवार को सभी व्यापारियोंं ने अपनी- अपनी दुकाने बंद रखीं, शनिवार को भी दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है.
कन्नौद नगर जिला बनाने की मांग को लेकर पूर्ण रुप से बंद रहेगा, सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रदेश शासन के द्वारा बागली को जिला बनाने के विरोध में जिला बनाओ समिति का सहयोग करेंगे. जिला बनाओ समिति ने बताया कि, शनिवार को कन्नौद, खातेगांव, सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा, हरणगांव, संदलपुर, नेमावर, कुसमानिया, बाई जगवाडा, पीपल कोटा, अजनास, बिजवाड़ के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. इस दौरान केवल मेडिकल और दूध डेयरी की दुकानों को छूट दी जाएगी. इसके अलावा सभी व्यापारी जिला बनाओ संघर्ष समिति का समर्थन करेंगे.
हाल ही में हाटपिपलिया में मुख्यमंत्री के द्वारा बागली को जिला बनाने की घोषणा की गई, उसका विरोध दर्ज कराने के लिए समूचा घाट नीचे का क्षेत्र एक होकर प्रदेश शासन से अपना विरोध दर्ज कराने जा रहा है. क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि, हमको बागली जिले में नहीं मिलाया जाए.