देवास। एक 45 वर्षीय युवक का कुएं में शव मिलने की हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक मृतक करीब 5 दिन पहले घर से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर युवक की तलाश की. लेकिन अचानक परिजनों को सूचना मिली की युवक का शव गांव के पास ही कुएं से बरामद हो गया है. बागली थाना के तहत गोपालपुरा गांव के पास कुएं में 45 वर्षीय युवक का उतराता मिला. शव को देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंड्रेड डायल को दी.
सूचना पाकर बागली थाना प्रभारी जय रामसिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गोपालपुरा के रहने वाले के रूप में हुई है. वहीं परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले से ही मृतक सीताराम घर से लापता था, जिसकी तलाश में लगातार कर रहे थे. पुलिस ने शव को बागली हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से शव का पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.