देवास। कोरोना महामारी को लेकर देश मे लॉक डाउन घोषित है. इस दौरान मजदूरों का अपने घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. मजदूरों का अन्य राज्यों से आना ग्रामीणों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है. इसलिए प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम उठाना नही चाहता है. जिसके चलते बाहर से आये मजदूरों को क्वारंटाइन कर रहे है. इसी कड़ी में जिले के कन्नौद में गुजरात से आये 17 मजदूरों को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया है.
कन्नौद तहसील के पानीगांव क्षेत्र के 17 मजदूर जो गुजरात में मजदूरी करने गए थे. वे सभी 9 अप्रैल को देवास से पानीगांव आये थे. जिसके बाद इन 17 मजदूरों की देवास स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करवाई जा चुकी है, लेकिन एहतियातन के तौर पर सुरक्षा बतौर इन मजदूरों को नवोदय विद्यालय चंद्रकेश्वर डेम पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. बिजवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया की थाना प्रभारी वीपी शर्मा व प्रशासन के अधिकारियों ने बिना जोखिम लिए इन मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा है.
वैसे भी पानीगांव में दो दिन पहले ही कंटेनमेंट जोन से राहत मिली थी. फिर से इन मजदूरों की लगातार जांच होगी. 14 दिन तक यदि कोई संक्रमित नहीं निकला तो इन मजदूरों को पानीगांव भेजा जायेगा. बता दें की इन मजदूरों में 7 पानी गांव के 6 खेरी पंचायत और 4 ककडदी गांव के भी शामिल हैं. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है.