देवास। दीवाली का त्योहार आते ही शहर में पटाखों की दुकानें संचालित होने लगीं हैं. वहीं अवैध पटाखों के भंडारण समेत चीनी पटाखों, देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखों की बिक्री पर पाबंदी है. सीएम शिवराज ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लिहाज जिला प्रशासन की टीम ने शहर में संचालित दुकानों पर जांच-पड़ताल की. इस दौरान एक दुकान पर कुछ मात्रा में देवी-देवताओं के नाम पर पटाखों के पैकेट मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया.कार्रवाई की अगुवाई कर रहीं तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि ये जांच-पड़ताल आगे जारी रहेगी.
गृह विभाग ने दिए ये आदेश
- विदेशी पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ऐसी दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा जहां ये इस तरह के पटाखे मिलेंगे.
- व्यापारी के पास 125 डेसीमल से ज्यादा आवाज वाले पटाखे मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
- पटाखा व्यापारी 125 डेसीमल से ज्यादा आवाज वाले पटाखों की बिक्री नहीं कर सकेंगे.
- ई-कॉमर्स साइटों पर विदेशी पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी निगाह रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी रहेगी नजर
विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक के लिए ई-कॉमर्स साइटों पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्देश के बाद प्रदेश में सिर्फ देश में बने पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी.