देवास। जिले के उदयनगर में एक 17 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए उदयनगर हॉस्पिटल पहुंचाया.
उदयनगर थाना क्षेत्र के पानकुआं गांव के पास बने तालाब में 17 वर्षीय नाबालिग की नाहने के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक के साथ उसके चार दोस्त और भी गए थे, जिन्होंने युवक के डूबने की सूचना परिवार को दी. वहीं 18 घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ प्रतिदिन तालाब में नहाने जाता था, शुक्रवार को गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना मृतक के दोस्तों ने परिजनों को दी. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शनिवार सुबह मृतक का शव पुलिस को बरामद हुआ पुलिस ने शव को उदयनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और आगे की जांच मे जुट गई है.