देवास। शहर के दुर्गा नगर मे सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे में हुए हादसे की जांच के लिए निगमायुक्त ने टीम गठित की है. जिसने मामले की जांच शुरु कर दी है. इसके साथ ही मृतक को आर्थिक सहायता देने के लिए ठेकेदार, बीमा कंपनी को प्रशासन ने निर्देशित कर दिया है.
निगमायुक्त संजना जैन ने बताया कि, मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो 10 बिंदुओं पर जांचकर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जांच कमेटी ने सोमवार को घटना स्थल का मुआयना और संबंधित पक्षों से पूछताछ की.
पिछले दिनों सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढें में तीन मदजदूर दब गए थे. जिसमें से एक की मौत हो गई थी, जबकि दो का इलाज चल रहा है.