ETV Bharat / state

उप वनमंडल अधिकारी ने जंगल में पानी की उपलब्धता के लिए किया दौरा

कन्नौद उपवनमंडल अधिकारी शंकर लाल यादव ने खातेगांव वन परिक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जंगल के पानी के स्रोत का दौरा किया. गर्मी में इन जल स्रोत पर पानी पीने 20-20 किलोमीटर दूर से जंगली जानवर आते हैं.

Sub-divisional officer visited for availability of water in the forest
पानी के स्रोत की जांच करते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:21 AM IST

देवास। भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी भी शुरू हो गई है. इस दौरान जल स्रोत में भी पानी की कमी होने लगी है. ऐसे में वन्य जीवों के लिए जंगली क्षेत्रों में पानी के क्या स्रोत हैं ये जानने के लिए कन्नौद उपवनमंडल अधिकारी ने जंगल का भ्रमण किया. अधिकारी ने खातेगांव वन परिक्षेत्र का निरीक्षण कर जल उपलब्धता की जांच की. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

मनोरा तालाब का किया दौरा

कन्नौद उपवनमंडल अधिकारी शंकर लाल यादव ने बताया कि उन्होंने मनोरा तालाब का निरीक्षण किया. ये तालाब 15 साल पुराना है और गर्मी के दिनों में यहां करीब 20-20 किलोमीटर दूर से वन्य प्राणी यहां पानी पीने आते हैं. दौरा करने पहुंचे वन अधिकारी ने बताया कि तालाब किनारे की गीली मिट्टी पर चिंकारा, ब्कैलबक, सियार, लोमड़ी, लक्कड़बग्घा और पैंथर के पग मार्क देखे गए हैं. शंकर लाल यादव ने बताया कि गर्मी में अगर तालाब में पानी की कमी होगी तो तालाब में पानी की व्यवस्था की जाएगी.

देवास। भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी भी शुरू हो गई है. इस दौरान जल स्रोत में भी पानी की कमी होने लगी है. ऐसे में वन्य जीवों के लिए जंगली क्षेत्रों में पानी के क्या स्रोत हैं ये जानने के लिए कन्नौद उपवनमंडल अधिकारी ने जंगल का भ्रमण किया. अधिकारी ने खातेगांव वन परिक्षेत्र का निरीक्षण कर जल उपलब्धता की जांच की. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

मनोरा तालाब का किया दौरा

कन्नौद उपवनमंडल अधिकारी शंकर लाल यादव ने बताया कि उन्होंने मनोरा तालाब का निरीक्षण किया. ये तालाब 15 साल पुराना है और गर्मी के दिनों में यहां करीब 20-20 किलोमीटर दूर से वन्य प्राणी यहां पानी पीने आते हैं. दौरा करने पहुंचे वन अधिकारी ने बताया कि तालाब किनारे की गीली मिट्टी पर चिंकारा, ब्कैलबक, सियार, लोमड़ी, लक्कड़बग्घा और पैंथर के पग मार्क देखे गए हैं. शंकर लाल यादव ने बताया कि गर्मी में अगर तालाब में पानी की कमी होगी तो तालाब में पानी की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.