देवास। जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महाविद्यलयीन विद्यार्थी इकाई ने चीन का विरोध करते हुए शनिवार को सयाजी गेट पर एक श्रंखला बनाई. इस दौरान छात्रों ने चीन के विरोध में समाज जनजागरण के लिए चीन का झंडा जमीन पर बनाया और हाथों में पोस्टर लेकर जमकर विरोध किया.
लद्दाख में चीन की कायराना हरकत को लेकर देश भर में आक्रोश है. जहां देवास में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने चीन के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली है. जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने बताया कि आगामी 22 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से ट्विटर पर 'मालवा बोले नो चाइना और देवास बोले नो चाइना' पर ट्वीट कर भी विरोध किया जाएगा. जिसके लिए पूरे जिले से इस अभियान में सम्मिलित होने की अपील की जाएगी.