देवास। खातेगांव में वन विभाग ने स्कूली छात्रों में वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए अनुभूति कैंप का आयोजन किया, जिसमें सभी स्कूलों के सैकड़ों छात्र शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली क्योंकि कार्यक्रम के दौरान एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, जबकि डॉक्टर कार्यक्रम के समापन के पहले ही चल गए.
कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों को भी जंगल का पैदल भ्रमण कराया गया, जबकि इस कार्यक्रम में सिर्फ 9वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों को भाग लेना था. ताकि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूकता, पक्षी दर्शन, प्रकृति पथ पर वन भ्रमण, विभिन्न वृक्षों की उपयोगिता, वन्य प्राणियों के विषय में ज्ञान, वन औषधि आदि के बारे में जानकारी दी जा सके.
जिले में इस वर्ष का पहला अनुभूति कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर रेंजर की कार से अस्पताल ले जाना पड़ा.