देवास। भवानी सागर क्षेत्र में आए दिन लगातार अवैध शराब मिलने की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने देर रात कई घरों में दबिश दी. इस दौरान अचानक आबकारी विभाग की टीम के शासकीय वाहनों पर शराब माफिया के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे विभाग की टीम में हड़कंम मच गया.
पथराव से आबकारी विभाग के कई वाहनों का शीशा टूट गया. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही शहर के 2 थानों की टीम मौके पर पहुंची और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है. दबिश में अवैध कच्ची शराब के साथ ही एक पेटी देसी शराब भी जब्त की गई है.
आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा ने बताया कि, 'जानकारी मिली थी कि भवानी सागर में बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है. जिसका बाद चेकिंग चल रही थी, इस दौरान शराब माफिया ने पथराव शुरू कर दिया, पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर पथराव करने वाले घटनास्थल से भाग गए. मौके से दो बाइक जब्त की गई है. उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है'.