देवास। जिले के नवागत एसपी डॉ शिव दयाल ने बुधवार को कन्नौद- खातेगांव क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कन्नौद एसडीओपी कार्यालय परिसर में पहुंचकर एसपी ने पौधारोपण किया, उसके बाद उन्होंने कन्नौद थाने का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
वहीं नवागत एसपी के आने पर कन्नौद थाने के गेट पर लगे बेरिकेड्स को कई महीनों बाद हटा दिया गया. जैसे ही एसपी के आने की सूचना मिली, कन्नौद थाने का स्टाफ साफ-सफाई कर अन्य व्यवस्थाओं में जुट गए. नवागत एसपी शिवदयाल एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद वो एसडीओपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
उन्होंने पुलिस थाने के सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नवागत एसपी ने थाने में पदस्थ सभी अधिकारी और कर्मचारियों से भी व्यक्तिगत रुप से चर्चा की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.