देवास। लद्दाख में तैनात ग्राम चिड़ावद निवासी जवान की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. आर्मी के जवान मुकेश पटेल उम्र करीब 40 साल, थाना टोंकखुर्द चिड़ावद गांव के रहने वाले थे. 13 दिसंबर 2020 को देर रात ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
एक पत्नी और एक बेटी है
शहीद फौजी का पार्थिव शरीर एक-दो दिन में जिला आने वाला है. परिवार में जैसे ही जवान के शहीद होने की सूचना मिली तो, परिजनों समेत इलाके में शोक की लहर आ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी और एक बेटी है, जो गांव में ही रहती है. साथ ही मां उनके भाई के साथ रहती हैं.
पढ़ें-MP में 2,23578 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,404 की मौत