देवास। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कई कोरोना योद्धा अपना घर बार छोड़कर लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं और कोरोना को हराने में लगे हुए हैं. साथ ही लॉकडाउन का भी लोगों से पालन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के हाटपिपल्या में दुकानें खोलने वाले लोगों की दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे से दुकान खोली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हाटपिपल्या प्रशासन भी लगातार मेहनत कर रहा है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ दुकानदार बीते दो दिनों से दुकान खोल रहे थे. इन दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली थी. मामले की खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई गई.
इसके अलावा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से दुकान न खोले. वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर में ही रहे, बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकले. आप लोग घर पर रहेंगे तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे.