देवास। हाटपिपल्या में नगर परिषद् ने स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर 11 साल पहले लाखों की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गंदगी का अंबार लग गया है.
तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सड़ रहे दुकानों के शटर
देवास के हाटपिपल्या में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम सालों बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. अधूरे निर्माण के चलते वहां गंदगी का अंबार लगा है, साथ ही कॉम्प्लेक्स की दुकानों के शटर भी सड़ चुके हैं.
पूरा नहीं हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
देवास। हाटपिपल्या में नगर परिषद् ने स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर 11 साल पहले लाखों की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गंदगी का अंबार लग गया है.
Intro:तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लाखो की लागत से बन रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स नही हुआ पूरा
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याBody:तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लाखो की लागत से बन रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स नही हुआ पूरा
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याConclusion:तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लाखो की लागत से बन रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स नही हुआ पूरा
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्या
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याBody:तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लाखो की लागत से बन रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स नही हुआ पूरा
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याConclusion:तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी लाखो की लागत से बन रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स नही हुआ पूरा
देवास के हाटपीपल्या में नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स के तहत 54 दुकानो को बनाने का कार्य सन 2008 में तत्कालीन भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती के समय भूमि पूजन किया गया था उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में 2009 में कांग्रेस समर्थित शांतिलाल तंवर अध्यक्ष बने व काम्प्लेक्स का कार्य लगभग 80% पूर्ण हुआ फिर 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थित माणक बाई धोसरिया अध्यक्ष बनी उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया लेकिन शॉपिंग कॉप्लेक्स का कार्य पूरा नही हुआ !
स्थानीय रहवासी अनिल धोसरिया ने बताया कि शॉपिंग कॉप्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा है आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है वही कॉप्लेक्स की दुकानों की शटर भी सड़ चुकी है लेकिन इस और किसी ने ध्यान नही दिया साथ ही इन दुकानों से नगर परिषद को करोड़ो की आय होती व नगर के लोगो को रोजगार भी मिलता आगे कहा कि नगर परिषद व जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये की वजह से कॉप्लेक्स का काम पूरा नही हो सका !
वही नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि मेंने अभी इसकी फाइल देखी नही है में दिखवाता हु ! साथ ही आगे कहा कि अभी नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा तब तक नगर परिषद का कार्यालय शॉपिंग काम्प्लेक्स में रहेगा ! नगर परिषद का नया भवन बनने के बाद ही शॉपिंग कॉप्लेक्स के दुकानों की नीलामी की जाएगी !
अब सवाल यह उठता है कि आखिर शासकीय निर्माण कार्य मे क्यों इतना समय लगता है अब देखने वाली बात होगी कि कब नगर परिषद का नया भवन बनता है व कब शॉपिंग कॉप्लेक्स की दुकानों की नीलामी की जाती है !
विजवल
बाइट अनिल धोसरिया स्थानीय रहवासी
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्या