देवास। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. जिससे बचाव को लेकर सरकार लोगों को कई तरीकों से जागरुक करने के काम कर रही है और अपने ही घर में रहने की अपील भी कर रही है. जिससे कोरोना से लड़ा जा सकेगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संस्था व आमजन लोगों को जागरूक करने में लगे हैं.
वहीं इसी संकट की घड़ी में अपना योगदान दे रहे लोगों में एक और ऐसा परिवार शामिल है जो लोगों को पोस्टर के माध्यम से कोरोना के लिये जागरुक कर रहा है. बता दें कि देवास के हाटपिपल्या में रहने वाला एक शर्मा परिवार सभी की तरह लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है. इस परिवार के सभी सदस्यों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है ताकि वह सुरक्षित रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है.
शर्मा परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों में एक पेपर लिया और उसपर एक एक संदेश लिखा और फोटो खिचवां कर उसको इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसके बाद उस पर लिखा की घर पर रहे और अपने परिवार का ध्यान रखे. साबुन से हाथ धोये और लॉक डाउन का पालन करे.