देवास। जिले के चापड़ा गांव में देवउठनी एकादशी पर शालिग्राम- तुलसी विवाह का आयोजन किया गया, गहरी नींद से भगवान नारायण के जागने के बाद एकादशी से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है.चापडा गांव के श्री राम मंदिर से भगवान की बारात बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ निकाली गई, जिसमे महिलाएं नाचते- गाते हुए जुलूस के रूप में चल रहीं थी. बारात हनुमान मंदिर पहुंची, जहां वधू पक्ष की ओर से सिद्धेश्वर पाटीदार ने सभी बारातियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, भगवान का पद प्रक्षालन, लग्न और फेरे का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें नगर के ग्रामीणों ने माता तुलसी का कन्यादान किया.
गांव वालों ने बताया गहरी नींद से भगवान नारायण के जागने के बाद एकादशी से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन शालिग्राम- तुलसी विवाह का विशेष महत्व रहता है, इस धार्मिक आयोजन में गांव के सभी लोग शामिल होते हैं.