ETV Bharat / state

अलग-अलग हादसों में दो मासूमों सहित तीन की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Accident case

दो अलग-अलग हादसों में दो मासूमों सहित तीन की मौत हो गई. पहली घटना देवास जिले की है, जहां डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें दादा और पौते की मौत हो गई. वहीं इंदौर में एक बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

separate-accidents-led-to-the-death-of-three-including-two-innocents-police-investigating-the-case
हादसों में गई जाने
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:02 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव के इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने हुए हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर जब वो अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय कन्नौद की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर ने नेमावर तरफ जा रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक पर सवार 3 लोग गिर गए.

separate-accidents-led-to-the-death-of-three-including-two-innocents-police-investigating-the-case
हादसों में गई जाने
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि दुर्घटना में घायल सीताबाई को मामूली चोट आई है. वहीं 55 साल के कैलाश और उसके पोते विराट की अस्पताल में मौत हो गई.
हादसों में गई जाने
वहीं इंदौर से भी एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां 14 दिसंबर को इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे कि मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

देवास। जिले के खातेगांव के इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने हुए हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर जब वो अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय कन्नौद की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर ने नेमावर तरफ जा रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक पर सवार 3 लोग गिर गए.

separate-accidents-led-to-the-death-of-three-including-two-innocents-police-investigating-the-case
हादसों में गई जाने
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि दुर्घटना में घायल सीताबाई को मामूली चोट आई है. वहीं 55 साल के कैलाश और उसके पोते विराट की अस्पताल में मौत हो गई.
हादसों में गई जाने
वहीं इंदौर से भी एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां 14 दिसंबर को इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे कि मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Intro:डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दादा-पोते की मौके पर मौत

खातेगांव। इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातेगांव नगर में पुलिस थाने के सामने हुए हादसे में दादा और पोते की मौत से खातेगांव क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई l

Body:पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता सुंदरलाल पिता मांगीलाल कुशवाह निवासी चुना भट्टी खातेगांव ने बताया कि बस स्टैंड पर फूल माला की दुकान है दिन के करीब 1:30 बजे मेरी दुकान पर बैठा था उसी समय कन्नौद की ओर से आ रहे डंपर क्रमांक एमपी 47 एच 0247 का चालक अपने डम्फर को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और नेमावर तरफ जा रहे तभी बाइक चालक कैलाश पिता मान सिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे कैलाश उम्र 55 वर्ष और उसका पोता विराट उम्र 3 साल और उसकी पत्नी सीता बाई तीनों गिर गए गिरने से कैलाश को सिर में और विराट को माथे में गंभीर चोट आई आसपास के लोगों ने एवं डायल 100 एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैलाश और उसके पोते विराट को सरकारी अस्पताल खातेगांव पहुंचाया डंपर ड्राइवर अपने डंपर को वहीं छोड़कर भाग गया।


Conclusion:दुर्घटना में घायल सीताबाई को मामूली चोट आई बाद में मुझे पता चला कि कैलाश और उसके पोते विराट की अस्पताल में मौत हो गई कैलाश और विराट की मौत उक्त डंपर की टक्कर से आई गंभीर चोटों के कारण हुई है कैलाश बघेल खातेगांव रेस्ट हाउस में सेवारत था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.