देवास। जिले के खातेगांव के इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने हुए हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर जब वो अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय कन्नौद की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर ने नेमावर तरफ जा रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक पर सवार 3 लोग गिर गए.
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि दुर्घटना में घायल सीताबाई को मामूली चोट आई है. वहीं 55 साल के कैलाश और उसके पोते विराट की अस्पताल में मौत हो गई.
वहीं इंदौर से भी एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां 14 दिसंबर को इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे कि मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.