देवास। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को सुरक्षा किट बांटी गई हैं. पिछले दिनों शहर में काम कर रहे निगम कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा किट कलेक्टर के द्वारा दी गई थी. आज विभिन्न विभाग के शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्रीकांत पांडेय व जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान व अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के उद्देश्य से सर्विलेंस टीम का गठन कर प्रशिक्षण दिया गया.
सर्विलेंस टीम में यह हैं शामिल-
सर्विलेंस टीम में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम शिक्षक, नगर निगम के दरोगा शामिल हैं. इन्हें वार्ड क्षेत्र आवंटित किए गए हैं. बताया गया है कि 3 दिनों में पूरे क्षेत्र में घूमकर स्क्रीनिंग का काम किया जाना है. इस काम के लिए आज जिला पंचायत कार्यालय में टीम के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही पूरी टीम को सुरक्षा किट भी प्रदान की गई.