ETV Bharat / state

त्योहारों से पहले एक्शन में एसडीएम, शांति की बैठक में दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:14 PM IST

अगस्त माह में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए एसडीएम ने ली शांति समिति की बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.

बैठक लेते एसडीएम

देवास। अगस्त माह में आने वाले त्योहारों को देखते हुए कन्नौद एसडीएम केसी पर्ते ने शांति समिति की बैठक की. ये आयोजन जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया. बैठक में मौजूद तमाम धर्मों के लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की गई. बैठक में तहसीलदार, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

बैठक लेते एसडीएम

एसडीएम केसी पर्ते ने सभी लोगों से अपील करते हुए भड़काऊ नारे लगाने से मना किया. वहीं त्योहारों के चलते शहर में साफ-सफाई और यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी आश्र्वासन दिया. सावन के अंतिम सोमवार को निकलने वाले केदारेश्वर भगवान की शाही सवारी के लिए मार्ग की साफ-सफाई के निर्देश नगर पंचायत को दिए हैं.

देवास। अगस्त माह में आने वाले त्योहारों को देखते हुए कन्नौद एसडीएम केसी पर्ते ने शांति समिति की बैठक की. ये आयोजन जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया. बैठक में मौजूद तमाम धर्मों के लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की गई. बैठक में तहसीलदार, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

बैठक लेते एसडीएम

एसडीएम केसी पर्ते ने सभी लोगों से अपील करते हुए भड़काऊ नारे लगाने से मना किया. वहीं त्योहारों के चलते शहर में साफ-सफाई और यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी आश्र्वासन दिया. सावन के अंतिम सोमवार को निकलने वाले केदारेश्वर भगवान की शाही सवारी के लिए मार्ग की साफ-सफाई के निर्देश नगर पंचायत को दिए हैं.

Intro:शांति समिति की बैठक में बिजली हुई गुल

खातेगांव। आगामी ईद, सावन सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी, रक्षाबंधन पर्व, भुजरिया पर्व, 15 अगस्त, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि त्योहारों के मद्देनजर कन्नौद पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजन कन्नौद जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया। बैठक की अध्यक्षता नवागत एसडीएम के.सी. पर्ते ने की। तेहसीलदार संजय शर्मा, एसडीओपी निर्भय सिह अलावा, थाना प्रभारी जयराम चौहान आदि ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं समुदाय के लोगो आगामी पर्व की बधाई देते हुए सभी त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।


Body:साथ ही पर्व में जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ नारे लगाने से मना किया। नगर पंचायत को नगर की साफ सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए साथ ही नगर के शाही सवारी मार्ग की सड़कों पर पडी आवागमन मे बाधक निर्माण सामग्री आवारा पशुओं सहित सावन के अंतिम सोमवार को निकलने वाले केदारेश्वर भगवान की शाही सवारी मार्ग की साफ-सफाई एवं निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश नगर पंचायत को दिए गए तथा उपस्थित अधिकारियों ने सभी से आने वाले त्योहार मिलजुलकर आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की गई व हर आयोजन मे सहयोग बनाये रखे।


Conclusion:उपस्थित समुदाय के लोगो ने पुलिस प्रशासन से खुलकर चर्चा की और आश्वस्त किया कि देवास जिले के कन्नौद में हमेशा गंगा-जमनी तहजीब पर हमेशा पर्व मनाते आये है, यहां दोनो धर्म के लोग जुलूस के दौरान एक-दूसरे समुदाय के लोगो का स्वागत करते है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, एसडीओ वन एसएल यादव, एमपीईबी के कार्यपालन अभियंता बीएम गुप्ता तथा शांति समिति सदस्य गण रहीस भाई नदी वाले, शहर काजी नदवी, संतोष पंडा,फारुक भाई, ओम सराठिया, फौजी, कैलाश परिहार राजेन्द्र श्रीवास,संजय शर्मा प्रदीप भंवर,श्रीकांत पुरोहित, राजेश जोशी रामु नायक नरेन्द्र साहु मुकेश व्यास ओम परमार राकेश अजमेरा रमजान फानी रफीक खिलोरिया सहित अशोक जोसवाल आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।अंत मे थाना प्रभारी जयराम चौहान ने आभार माना।

बाईट- कैलाशचंद्र परते, एसडीएम राजस्व कन्नौद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.