देवास। भीषण गर्मी के चलते पीने के पानी को तरसते रहागीरों के लिऐ प्रतिवर्ष लगने वाली नगर पंचायत के द्वारा पेयजल के लिए प्याऊ इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कहीं भी नहीं लगाए गए हैं. वहीं इंदौर बैतूल हाइवे पर स्थित कन्नौद पुलिस थाने के सामने संतशिरोमणी सेन चौराहे पर समाजसेवी संगठन के द्वारा ठंडे पानी के फ्रीजर लगाए गए हैं.
समाजसेवियों के ये फ्रीजर गर्मी में आम राहगीरों का गला तर कर रहे हैं. यह नगर कन्नौद की एकमात्र पीने के पानी की व्यवस्था समाजसेवी संगठन के व्यवस्थापक कैलाश परिहार द्वारा प्रतिदिन 2000 लीटर से अधिक पानी का उपयोग राहगीर, दुकानदार, नगरवासी कर रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा 8 से 10 जगह प्रतिवर्ष प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी. वह इस बार नहीं किए जाने से इस भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी की तलाश मे यहां वहां घूमना पड़ रहा है.
सर्व सेन समाज द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था साल भर रहती है. जिसका 24 घंटे आमजन और राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं. राहगीरों द्वारा सर्व सेन समाज की प्रशंसा सर्वत्र की जा रही है.